चमोली : जिले में एसओजी चमोली की ओर से चैकिंग के दौरान कर्णप्रयाग बगोली के पास से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार टीम ने चैकिंग के दौरान स्थानीय निवासी के पास हयात सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह को 3 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की, 1 पेटी हॉफ मैकडॉवेल व्हिस्की , 06 बोतल सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद युवक के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।