गोपेश्वर : हेलंग प्रकरण को लेकर वीरवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से मामले की जांच कर महिला से बदसलूकी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। इससे पूर्व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बुधवार को हेलंग गांव पहुंचकर पीड़ित मंदोदरी देवी सहित अन्य से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। प्रदर्शन के दौरान बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, योगेंद्र सिंह, अरविंद नेगी, ओम प्रकाश नेगी, ऊषा रावत, संदीप भंडारी, गजेंद्र राणा, अंजू देवी, नरेंद्र लाल भारती और हरेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।