चमोली: गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी से लोकसभा में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से किये अशोभनीय व्यवहार के लिये माफी मांगने की मांग उठाई। पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से माफी मांगे जाने तक विरोध जारी रख जाएगा। इस मौके कांग्रेस की महिला कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत, गोविंद सजवांण, नरेंद्र लाल भारती, जयवीर सिंह, राहुल कुमार, संदीप भंडारी, रविंद्र नेगी, राजेंद्र सिंह आदि मौजदू थे।