देहरादून : चमोली जिले के हेलंग में महिलाओं से बदसलूकी मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से मामले की जांच गढ़वाल कमिश्नर से करवाने की जानकारी साझा की गई है। जबकि मामले राज्य महिला आयोग की ओर से भी डीएम को महिलाओं से सम्पर्क कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।