रुद्रपयाग : बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के मध्य सिरोबगड़ में मलबा आने से बाधित हो गया है। जिससे यँहा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। ऐसे में यँहा डुंगरीपंथ- छातिखाल सड़क से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। हालांकि यँहा सड़क के संकरे होने से वाहनों की आवाजाही बमुश्किल हो पा रही है। वंही जिले में गौरीकुंड हाइवे भी नौलापानी में बाधित पड़ा है। यँहा भी हाईवे पर दोनों ओर बढ़ी संख्या में यात्री वाहन हाईवे सुचारू होने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे के साथ ही चोपता-चमोली और कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर अभी आवाजही सुचारू बनी हुई है।