चमोली : जिले में मंगलवार रात्रि से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यँहा बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ के खचरा नाले में बाधित हो गया है। जिससे हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है। आपदा कंट्रोल रूम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अन्य स्थानों पर हाईवे सुचारू है। जबकि की स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने का खतरा बना हुआ है।