
देहरादून सोमवार को उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान हो जाएगा।
विधानसभा परिणाम आने के बाद से लेकर लग रहे कयासों को भी मिलेगा।
रविवार का दिन उत्तराखंड की राजनीति का केंद्र बनी दिल्ली रहा।
जहां पर भाजपा के नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा रविवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तराखंड के कई नेताओं की बैठक हुई।
उत्तराखंड से भाजपा के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए।
अमित शाह के साथ ही इस बैठक के बाद उत्तराखंड की यह सभी नेता रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर रायशुमारी करने के लिए इकट्ठे हुए।
माना जा रहा है कि नए सीएम का चुनाव कर लिया गया है लेकिन सोमवार को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक से पहले बीजेपी इसका खुलासा नहीं करना चाहती ।
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कई नाम इस समय चर्चाओं में है कार्यवाहक पुष्कर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व काबीना मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और रितु खंडूरी का नाम इस रेस में बना हुआ है।
हालांकि रविवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया में दिए बयान में साफ किया कि वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं।
सोमवार को सुबह प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई जाएगी।
जिसके बाद उत्तराखंड के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
जिसके बाद शाम को करीब 4:00 बजे निजी होटल में विधानमंडल दल की बैठक कर नेता चुना जाएगा।
शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी तैयारियां पूरी कर ली गई है