
Power cut in rural aria of uttrakhand cm meeting with upcl officers
उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदेश है और इन दिनों उत्तराखंड में ही Power Cut से लोग परेशान है।
ग्रामीण इलाकों में हो रहे लगतार power cut, UPCL को चाहिए 15 मिलियन UNIT बिजली, मिल रही महज 5 मिलियन यूनिट
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से ऊर्जा का संकट बना हुआ है।
प्रदेश में 15 मिलियन यूनिट के मुकाबले बमुश्किल 5 मिलियन यूनिट ही उपलब्ध हो पा रही है।
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती जारी है और अब छोटे कस्बों में भी बिजली कटौती की संभावनाएं बन रही हैं।
इस मामले में सीएम धामी का कहना है कि सभी इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि ऊर्जा संकट न हो।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण इलाकों से लेकर उद्योगों तक कई घंटे बिजली की कटौती हो रही है।
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है और यूपीसीएल को 15 मिलियन यूनिट की जरूरत है, जिसमें से बमुश्किल 5 मिलियन यूनिट ही खरीदी जा सकी।
अब कुल डिमांड फिर 44 मिलियन यूनिट के आसपास पहुंच चुकी है।
UPCL को बाजार से 15 मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत है।
यह बिजली भी औसत 11.44 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर मिल रही है।
सीएम धामी ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालने की बात की ही।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे अधिकारियों से बात कर रहे है और जल्द इसका समाधान निकाला जएगा।