
देहरादून-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने निराले अंदाज के चलते भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। राजनीति के दिग्गज हरीश रावत जनता के बीच पहुंचने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
हरीश रावत हल्द्वानी के एक टी स्टाल पर पहुंचे जहां उन्होंने खुद बंद में मक्खन लगाया और हरदा ने खुद भी खाया और दूसरों को भी खिलाया। हरीश रावत का यह निराला अंदाज अक्सर देखा जाता है।
कभी पान की दुकान पर पहुंच कर खुद पान लगाना, कभी पूरी और पकौड़े तलना, कभी जलेबी बनाना, कभी चाय की दुकान पर चाय बनाना।
हरदा का यह अंदाज पहले भी सबने देखा है। हरीश रावत के साथ हल्द्वानी से कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदयेश और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।