
देहरादून- उत्तराखंड में कैंपा CAMPA ( प्रतीकात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवम योजना प्राधिकरण) के कार्यों का अब थर्ड पार्टी जांच होगी।
जिसमें वन मुख्यालय ने इस बार केंपा थर्ड पार्टी जांच के लिए एफ आर आई (फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) को जिम्मेदारी दी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं के लिए हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि की एवज में वनीकरण के कैंपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिसमें वन चौकियों का निर्माण, जंगल की आग की रोकथाम, उपकरणों की व्यवस्था, भूस्खलन प्रभावित रोगियों का उपचार आदि शामिल है।
गत वर्ष केंपा के द्वारा आवंटित किए गए 440 करोड की धनराशि में मिली शिकायतों के बाद वन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने बताया कि इस बार केंपा की थर्ड पार्टी जांच के लिए FRI को जिम्मेदारी दी गई है।