
Lal kunva nagar Panchayat
उत्तराखंड में इस नगर पंचायत में चला बुलडोजर तो मच गया हंगामा।
लालकुँवा। लालकुआँ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में आज मुख्य बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।
इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान को भी जब्त कर उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है।
अभियान के दौरान दुकानदारों व टीम के बीच कर्मचारियों के बीच तीखीं नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चला ।
इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि शासन के निर्देश पर लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में पॉलिथीन सफाई एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत आज शहर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे 12 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है।
उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नही जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।