
देहरादून। उत्तराखंड में अब कोरोना की रफ्तार दम तोड़ती नजर आ रही है।
मंगलवार को प्रदेश में केवल 47 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 91397
वहीं उत्तराखंड मे 87015 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 928 केस एक्टिव है।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (47) मामले सामने आये।
देहरादून22
हरिद्वार03
पौड़ी02,
उतरकाशी02
टिहरी00
बागेश्वर00
नैनीताल10
अलमोड़ा06
पिथौरागढ़00
उधमसिंह नगर01
रुद्रप्रयाग00
चंपावत01
चमोली00
मंगलवार को कोरोना से किसी की भी मौत नही हुई है