
Cabinet Minister Ganesh Joshi
Cm Pushkar Singh Dhami के बाद उनके मंत्री भी एक्शन में दिखाई दे रहे है।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को बैठक में आड़े हाथों लिया।
विधानसभा में आयोजित इस बैठक में Cabinet Minister Ganesh Joshi ने जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की हिदायत दी।
भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल आपूर्ति एवं शिविर समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की विधानसभा में आयोजित की गई।
इस बैठक में विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मियों में हर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की पूरी व्यवस्था की जाए।
यही नहीं कैबिनेट मंत्री ने पिछली कार्यकाल में रुकी योजनाओं को जल्द शुरू कर उन्हें पूरा करने के भी निर्देश दिए।
गणेश जोशी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल हर घर नल को लेकर भी सख्त निर्देश दिए।