
big-tree-fallen-dawn-2-dead-6-injured-in-champawat
तेज हवाओं और आंधी के चलते एक बड़ी घटना घट गई। चंपावत में एक पेड़ गिरने से उसके नीचे 8 लोग दब गए।
सूचना मिकते ही मौके पर Uttrakhand SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी लोगों को निकालने में SDRF को कजसी मशक्कत करनी पड़ी।
चंपावत – टनकपुर बाजार में पेड़ के नीचे दबे लोगों के लिए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड , स्थानीय पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को पेड़ के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगो के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों के नाम :-
01. सुमान पुत्र नन्हे उम्र 18 वर्ष निवासी टनकपुर।
02. मोहम्मद हनीफ पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।
03. पारस पुत्र अनिल उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
04. अजय उम्र 15 वर्ष निवासी उधमसिंह नगर।
05. अनिल निवासी टनकपुर चंपावत।
06 ज्वार हुसैन पुत्र मकसूद उम्र 30 वर्ष।
मृतकों के नाम :-
01. मोहित कश्यप पुत्र वेदप्रकाश उम्र 17 वर्ष निवासी संजय नगर बरेली।
02. मोहम्मद ऊमर पुत्र हिद्दा उम्र 65 वर्ष।