
two brothers drowned in the Ganges Haridwar
हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम के पास 02 लड़के गंगा नदी में डूबे।
बताया जा रहा है कि Ganga में नहाने गया भाई जब डूबने लगा तो दुआर भाई उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गया।
बताया जा रहा है कि यह परिवार कुछ ही दिन पहले देहरादून से हरिद्वार शिफ्ट हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग बचाव में लग गए।
जिसके बाद मौर्चा एसडीआरएफ उत्तराखंड ने संभाला और पुलिस का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।
अभी तक SDRF को कोई कामयाबी नही मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार लड़के नैतिक 16 वर्ष और हर्ष 13 वर्ष अपने घर से साइकिल पर गंगा नदी में नहाने के लिए निकले थे।
उक्त लड़को द्वारा घाट पर बनी रेलिंग को पार कर गंगा नदी में नहाने का प्रयास किया गया।
परंतु अचानक तेज बहाव हो जाने के कारण दोनों लड़के नदी के बहाव के साथ बह गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा प्रेम नगर आश्रम से जटवाला पुल तक गहन सर्चिंग की गई व SDRF डीप डाइविंग टीम के गोताखोर द्वारा भी गहराई में जाकर सर्चिंग की गई।
परन्तु अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया।