
देहरादून- ukraine-russia war में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है।
उत्तराखंड से भी करीब 250 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे।
जिनमे से छात्रों की घर वापसी शुरू हो गई है। उत्तराखंड की बात करे तो अभी तक करीब 16 छात्र वापस लौट चुके है।
सोमवार सुबह बजी 7 छात्र शकुशल घर वापसी हुई।
उत्तराखण्ड के सात और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौटे
लौटने वालो में तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्लाह मलिक, मोहम्मद मुकर्रम और उर्वशी शामिल