
SDRF recovered two body from deep gorge
नैनीताल – गेठिया नामक स्थान से दो शवों को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।
आपदा प्रबंधन नैनीताल द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया कि गेठिया नामक स्थान पर खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।
सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव व एक बाइक दिखाई दी गई। जिससे पता चला कि पूर्व में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
26 जून 2022 की थी, जब रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी से दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे।
रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में गिर गई जिससे दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनो युवकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।