
Cabinet ministers congratulations to Ritu Khanduri Bhushan
उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बनने के बाद उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के दौर चल रहा है।
धामी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने भी पहली महिला स्पीकर बनने पर ऋतु खंडूरी को बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री Dhan Singh Rawat ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा ने अब तक तीन इतिहास स्पीकर के मामले।में रचे है। उन्होंने बताया कि पहला प्रकाश पंत के सबसे कम उम्र के स्पीकर बनने का दूसरा यशपाल आर्य के पहले दलित स्पीकर बनने का ओर अब तीसरा ऋतु खंडूड़ी के पहली महिला स्पीकर बनने का।
Cabinet minister Rekha Arya ने ऋतु खंडूरी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने भाजपा को चुनाव में ऐतिहासिक सहयोग दिया है उसी तरह ऋतु खंडूरी का स्पीकर बनना भी उसी सहयोग का सम्मान है।
Cabinet Minister Saurabh Bahuguna ने नव निर्वाचित अध्यक्षा को बधाई देते हुए कहा कि 22 साल के इस उत्तराखंड में नया आयाम शुरू किया गया है जिसे दूसरे राज्यों को भी फॉलो करना चाहिए जो महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम होगा।