
थल थाने में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थल थाने के थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने पुलिस टीम के साथ देर
रात्रि 12 बजे से थल नाचनी सड़क में घटिगाड, ग्वीरा के पास पुलिस टीम के, साथ नाचनी सड़क से आ रहे पिकअप वाहनों को रोका तो तीनों पिकअप वाहनों की चैकिंग की
,तीनो वाहनों में रेत भरी हुई थी थानाध्यक्ष ने तीनों वाहन चालकों से वाहनों में परिवहन किये जा रहे रहे रेत के बैध दस्तावेज(रमन्ना) दिखाने कहा तीनों वाहन चालक वाहनों में परिवहन की जा रही
रेत के बैध दस्तावेज नही दीखा पाए ,थानाध्यक्ष ने मौके पर ही तीनों पिकअप वाहनों लो अवैध खनन में खनन एक्ट व एम बी एक्ट में शीज कर दिया है,
पिकप वाहन को सीज कर दिया है,पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है