
सतपुली। भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के सतपुली पहुंचने पर बुद्धवार को चौबट्टाखाल विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे।
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा बुधवार को विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली पहुंची। जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय संकल्प यात्रा का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।
इस दौरान नगर में रैली निकालकर राधा कृष्ण मंदिर के समीप विशाल जनसभा का भीआयोजन किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे है ।
आल वेदर रोड, गांव गांव बिजली पहुंचाना, स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अटल आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है।
साथ ही कहा कि modi के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से सरकार बनायेगी । कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि चौबट्टाखाल के लोग सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें satpal maharaj जैसा विराट नेतृत्व मिला है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में सतपाल महाराज जब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने की बात करते थे तो हमें विश्वास नहीं होता था लेकिन महाराज के सपने को मोदी ने साकार किया और आज ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से कार्य चल रहा है।
भाजपा सरकार ने राम मन्दिर बनाने का संकल्प लिया वह साकार हो रहा है। धारा 370 खत्म करने के निर्णय के साथ ही देश समग्र विकास का संकल्प लिया जो कि तेजी से पूरा हो रहा है।
उन्होने कहा कि मैंने कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का संकल्प लिया था जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज सफल हो रहा है।