
देहरादून-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब भाजपा नेता चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश की राह पकड़ेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर स्टार प्रचारक उप्र के दौरे पर जाएंगे। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने इस विषय मे कहा कि पार्टी ने उप्र में चुनाव ड्यूटी के मद्देनजर कार्यकर्त्ताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है।
कार्यक्रम तय होने के बाद यह टीम प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में उप्र जाएगी।
उत्तराखंड भाजपा भी उप्र में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को भेजने की तैयारी में जुट गई है। इन्हें उन स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां उत्तराखंड मूल के व्यक्तियों की संख्या अधिक है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार पार्टी ने उप्र में चुनाव प्रचार के लिए जिन 70 कार्यकर्त्ताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है, उनमें विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारक से लेकर विधायक, मंत्री और प्रांतीय पदाधिकारी शामिल है।