
Counting day – भाजपा और काँग्रेस ने बागियों के लिए तैयार किया रेड कारपेट
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
भाजपा ने मतगणना के लिए जहां मुख्यालय और जिलों में कंट्रोल रूम बनाकर वहां समन्वयक की तैनाती कर दी है ।
तो वहीं कांग्रेस ने भी सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाओं को देखते हुए दोनों ही दलों ने ना केवल बागियों और निर्दलीयों पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।
अपितु अपने जीतने वाले विधायकों की सुरक्षा और घेराबंदी के लिए प्लान तैयार कर लिया है माना यह जा रहा है कि कांग्रेस जहां अपने जीतने वाले विधायकों को तुरंत राजस्थान लेकर जा सकती है।
तो वहीं भाजपा ने अपने विनिंग एमएलए के लिए एक अलग पर प्लान तैयार किया है यही नहीं निर्दलीय और बागियों को साधने के लिए भी दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं।
भाजपा की बात की जाए तो राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों उत्तराखंड में है और मतगणना के बाद के प्लान भी पर काम कर रहे हैं।
बताया यह भी जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय कई निर्दलीय जो जिनके संभावनाएं जीत की काफी प्रबल है उनसे एक दौर की मीटिंग भी कर चुके हैं।
यही नहीं त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की भूमिका भी अहम मानी जा रही है मतदान के बाद निशंक की सक्रियता भी इस ओर इशारा कर रही है