
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की वकालत की है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में नई सरकार बनते ही इस दिशा में कवायद की जाएगी। सीएम के इस बयान के बाद से राज्य में सियासत गर्मा गई है।
दअरसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की घोषणा की है।
यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का अधिकार केंद्र के पास है ना कीराज्यों के पास। वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है। लेकिन भाजपा उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगी।
गोवा में भी भाजपा ने यह कर दिखाया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फिर बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की घोषणा की है। जिसपर राजनीति शुरू हो गई है।