
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री की तलाश कर रही भाजपा आलाकमान के बीच विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल भी दिल्ली पहुंच गए।
यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की।
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने व ऋषिकेश से चौथी बार विधायक चुने जाने पर प्रेमचंद अग्रवाल को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड की राजनीति सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।