
ESI उत्तराखण्ड डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए डॉ० ललित कुमार सिंह
हरिद्वार। हरिद्वार में कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड के नियमित चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत नियमित चिकित्साधिकारियों के हितार्थ एक चिकित्सकीय संघ ESI UTTARAKHAND Doctor’s ASSSCIATION (ESI UDA)/ ईएसआई उत्तराखण्ड डॉक्टर्स एसोसिएशन (ईएसआई यू डी ए) का गठन किया गया।
ESI UDA के क्रियान्वयन हेतु Constitution/ By LAWS OF ESI UDA को प्रत्यक्ष रूप से आज दिनांक 13/03/2022 को अंगीकृत कर अपनाया गया।
इस चिकित्सकीय संघ सभा में आए हुए सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव कर ईएसआई यूडीए के संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पदाधिकारियों को चुना गया।
1 . अध्यक्ष- डॉ० ललित कुमार सिंह
2. उपाध्यक्ष डॉ० दरवेश कुमार
3 . सचिव डॉ० विशाल प्रताप सिंह
4 संयुक्त सचिव डॉ०. अरुण कुमार
5 कोषाधिकारी डॉ० अभिनव कुमार
ईएसआई यूडीए के अध्यक्ष डॉ० ललित कुमार सिंह ने बताया इस चिकित्सीय संघ बनाने का उद्देश्य संघ के सदस्यों को व्यक्तिगत रूपऔर सामूहिक रूप से उनकी सही सामाजिक, आर्थिक और पेशेवर स्तिथि को सुरक्षित रखना है।
उनके व्यावसायिक हितों की रक्षा करना और काम व सेवाओं की संतोषजनक स्थिति सुनिश्चित करना।
डॉक्टरों और ईएसआई उत्तराखंड के बीमित कर्मचारियों के बीच ,डॉक्टरों और राज्य सरकार के विभागों
और उत्तराखंड सरकार के विभागों के बीच स्वस्थ संबंध को बढ़ावा देने के लिए हमने एक चिकित्सकीय संघ ईएसआई उत्तराखण्ड डॉक्टर्स एसोसिएशन (ईएसआई यू डी ए) का गठन किया है।