
सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले ऋतु खंडूड़ी का स्पीकर बनाना उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन
देहरादून। ऋतु खंडूड़ी भूषण उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्य्क्ष बन गई है। शनिवार को विधानसभा में हुई निर्वाचन की कार्यवाही में उन्हें निर्विरोध चुना गया। आपको बता दे कि उत्तराखंड की 5वी विधान सभा मे ऋतु खंडूरी पहली महिला स्पीकर बनी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण से लेकर उसे आगे लेजाने तक महिलाओं का अहम योगदान रहा है। ऋतु खंडूरी के स्पीकर बनने पर सदन की कार्यवाही ओर भी प्रभावी तरीके से चलेगी। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।
उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बनने के बाद ऋतु खंडूरी भूषण ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि 22 साल के इस उत्तराखंड ओर मेरे लिए यह सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा कि देश का यह छोटा सा उत्तराखंड पुराने और बड़े प्रदेशो के लिए प्रेरणाश्रोत बनकर उभरेंगे। ऋतु खंडूरी ने अपनी प्राथमिकता पर बोलते हुए कहा कि पीला वो विधान सभा को लेकर पढ़ेंगी, उसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में विधानसभा में महिलाओं के लिए अलग से भवन बनाया जाना और सदन को सुचारू रूप से चलाने और अधिक से अधिक विधायकों के शामिल होने कि उन्होंने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया।
बाइट-ऋतु खंडूरी भूषण- विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड